खतरनाक सिलसिला फर्जी सिम एक्टिवेशन का
सीतापुर : बात हो फर्जी सिम की तो सीतापुर जिला उसमे शायद ही किसी जिले से पीछे हो। जी हाँ मामला चौकाने वाला जरूर है पर सौ फीसद सच। ट्राई ने फर्जी सिम एक्टिवेशन रोकने के लिए कई ठोस कदम उठाए पर सब विफल साबित होते चले गए। ट्राई डाल डाल था तो कई विक्रेता पात पात। भले ही पुलिस विभाग इससे अंजान बनाने का प्रयास करे पर इससे भला कहाँ होने वाला।
आपको बताते चले की फर्जी आइडी प्रूफ पर सिम की बिक्री बहुत जोरों पर है। सीतापुर जिले में फर्जी आइ डीके सिम आराम से खरीदे जा सकते है। इधर इन सिमो की बिक्री ने पुलिस प्रशासन की चुस्ती फुर्ती पे सवालिया निसान लगा दिया है। भारत मे पहले सिम बिना आईडी के एक्टिवेट हो जाता था और आइ डी बाद को जाती थी। बाद मे भी आइडी न पहुचने पर यह बंद कर दिये जाते थे। थोड़े दिन बाद ट्राई को कम्पनियों की एक्टिवेशन होड से देश के लिए खतरा महसूस होने लगा। ट्राई को इससे निपटने के लिए एक सख्त नियम बनाने की आवश्यकता महसूस होने लगी। कुछ समय बाद ट्राई ने निर्धारित कर दिया कि पहले आइडी आएगी फिर एक्टिवेशन के लिए बैरीफ़ीकेसन होगा और तब सिम चालू होगा। नियम जारी होते ही लगा कि कंपनी अब मनमानी नाही कर पाएँगी। कुछ समय बाद कुछ विक्रेताओ ने फर्जी सिम लगाकर खुद बैरीफीकेसन करने लगे और ट्राई के नियमो को धता साबित कर दिया। ट्राई ने अपने नियमो मे संशोधन किया और निर्देश दिया एक ही नम्बर से बार बार बैरीफीकेसन होने से मोबाइल ब्लॉक किया जा सकता है।
ट्राई ने फर्जी सिम बेचने पर बाकायदा जुर्माना और कारावास के कठोर सजाओ का प्रावधान किया है पर अफसोस इनका भय फर्जी सिम बेचने वालो को बिलकुल नही लग रहा। वर्तमान मे फर्जी सिमो की बिक्री के चलते उपभोक्ता अपनी आइडी देने से भी डरने लगे है। उपभोक्ताओ का मानना है उनकी आइडी कई जगह लगा दी जाएगी और फसेंगे वह। अनुमानतः सीतापुर जिले के साठ प्रतिशत से अधिक सिम फर्जी आइडी पर हो सकते है। यह आकडे कई साक्ष्य सहित, किए गए विभिन्न स्टिंग, एवं कई लोगो और विक्रेताओ पर किए गए सर्वे पर आधारित है। यदि चालू एक्टिवेशन की जांच हो तो पता चलेगा कि बैरीफाइड नंबर अधिकांश फर्जी आइडी पर है। इधर समय समय पर बैरीफ़ीकेसन कॉल आने पर उपभोक्ता बकाइदा सही जानकारी भी दे देते हैं। फिलहाल अब फर्जी एक्टिवेशन सिम देश के लिए खतरा बनाते जा रहे है और तो और इसकी परवाह भी कोई नही कर रहा। ट्राई लाख नियम बना डाले पर प्रशासन को ठोस कदम उठाने ही होंगे अन्यथा देश के लिए यह चुनौती हमेशा बनी ही रहेगी। उपभोक्ताओ को विस्वास मे लेना होगा जिन्हे भय है कि वह अगर अपनी आईडी लगाते है तो उसका दुरप्रयोग होगा। लोगो को इसके लिए जागरूक करने की आवश्यकता है और फर्जी सिम बेचने एवं खरीदने वालो पे नकेल कसने की। फिलहाल जारी है सिलसिला फर्जी सिम एक्टिवेशन का, इंतजार है प्रशासन का देश की सुरक्षा के प्रति चेतने का।
रामजी मिश्र 'मित्र' +ramji mishra
Post A Comment: