नई दिल्ली। RBI ने अपने रेपो रेट में 0.25: की कमी कर दी है। यहां आपको बता दें कि RBI ने फरवरी में होने वाले क्रेडिट पॉलिसी के पहले ही रेपो रेट में कमी कर दी है। इसकी जानकारी त्ठप् के गवर्नर रघुराम रंजन ने दी और कहा कि रेपो रेट 8 फीसदी से घटकर 7.75 फीसदी हो गया है। वैसे रेपो रेट में कमी होने से अब म्डप् भी कम हो जाएगी।
RBI ने तत्काल प्रभाव से इसे लागू कर दिया है, लेकिन अब ये अन्य बैंकों पर निर्भर करता है कि वो इसे कब से लागू करती है ताकि बैंक के ग्राहकों को म्डप् के मामले में राहत मिल सके।
लेकिन दूसरी ओर RBI के द्वारा रेपो रेट में कमी करने से वे लोग काफी खुश हैं जो ज्यादा EMI भरते हैं। वैसे रेपो रेट में कमी की वजह जानकार दुनियाभर में महंगाई को कम होने को बता रहे हैं। रेपो रेट में जो कमी हुई है तो बैंकों पर ही ये निर्भर करता है कि वे कब तक लोन की दरों में कमी करते हैं। वहीं विशेषज्ञों का रेपो रेट में कमी पर ये विचार हैं कि त्ठप् के इस कदम से उद्योगों में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। वैसे RBI ने CRR में कोई भी कमी नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि महंगाई दरों में कमी होने से त्ठप्ने ये फैसला लिया है। वैसे RBI के इस फैसले की वजह से शेयर बाजार पर भी असर दिखा है। इससे सेंसेक्स में 600 अंकों जबकि निफ्टी में 116 अंकों की उछाल देखने को मिली है।
Post A Comment: