booked.net
Trending Now
Loading...

उज्जैन महाकाल मंदिर में पुजारियों में चले लात-घूंसे

   उज्जैन: महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में शनिवार की शाम दो पुजारियों संदीप और नयन में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। श्रद्धालुओं के बीच ही उन दोनों में लात-घूंसे चलने लगे। आरती से पहले हुए इस विवाद से अफरातफरी मच गई। जिस वक्त ये घटना हुई, मंदिर में काफी श्रद्धालु मौजूद थे। इस वजह से कुछ देर मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। समिति के लोगों ने दोनों को किसी तरह अलग कर मामला शांत कराया। इसके बाद मंदिर समिति के प्रशासक आरपी तिवारी ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों मंदिर के अधिकृत 16 पुजारी व 21 पंडों में शामिल नहीं, बल्कि उनके सहयोगी हैं। नोटिस का जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 
 ऐसे शांत हुआ मामला…
  1.  – जिस वक्त ये घटना हुई, मंदिर में काफी श्रद्धालु मौजूद थे।
  2.  – इस वजह से कुछ देर मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। 
  3. – समिति के लोगों ने दोनों को किसी तरह अलग कर मामला शांत कराया। 
कार्रवाई  की जाएगी
  1.  – इसके बाद मंदिर समिति के प्रशासक आरपी तिवारी ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। 
  2. – उन्होंने बताया कि दोनों मंदिर के अधिकृत 16 पुजारी व 21 पंडों में शामिल नहीं, बल्कि उनके सहयोगी हैं।
  3.  – नोटिस का जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 
 घटना का लाइव वीडियो देखे :-
शेयर करे:
रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ


video

उज्जैन

मध्यप्रदेश

महाकाल मंदिर

Post A Comment: