मुंबई। मुंबई नगरपालिका के आदेश पर मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील किया जाएगा। कोरोना वायरस का महाराष्ट्र में सर्वाधिक प्रकोप है जिसके कारण मरीज की संख्या को बढ़ते देख वानखेड़े स्टेडियम को क्वारेंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए लिया जा रहा है। बृहनमुंबई नगरपालिका के ए वार्ड के सहायक उपायुक्त के पत्र में कहा गया है, “आप लोगों को होटल/क्लब/कॉलेज/मैरिज/हॉल/जिम/बेंक्वेट हॉल को तत्काल आदेश से नगरपालिका को सौंपने का आदेश दिया जाता है। इसका इस्तेमाल कोरोना मरीज से संपर्क में आए लोगों के क्वारेंटीन सेंटर के तौर पर किया जाएगा। ”आदेश में कहा गया है, “अगर आप इस आदेश का पालन नहीं करेंगे तो आप पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।”

Post A Comment: