बॉलीवुड म्यूज़िक जिनका ज़्यादा प्रभाव है ऐसे मे सनम बैंड की यह कामयाबी बहुत मायने रखती है. अगस्त 2012 मे यूट्यूब पर इस बैंड ने अपनी शुरूवात की थी.
सनम बैंड के समर पूरी ने बताया की :
हमने इस माध्यम से अपने बैंड को दुनिया भर में पॉपुलर करने की शुरूवात की थी, और हमने काफ़ी हद तक सफलता प्राप्त कर ली है, हम इस कामयाबी से बहुत खुश है.
भारत के बाद पाकिस्तान, कॅनडा, मालदीव, नेपाल, यूके, यूएसए , बांग्लादेश, इत्यादि देश इस बैंड को पसंद करते है इस बैंड को सिर्फ़ 4 वर्ष हुवे है पर यह बहुत बड़े तादाद मे लोगो तक फैल चुका है. यह बैंड और कामयाबी पाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Facebook Page : Sanam Band Official Page On Social Network
Wikipedia :
https://en.wikipedia.org/wiki/SANAM_(band)
You Tube :
https://www.youtube.com/channel/UCnrG75VRwdlp2wtwfpOCBRQ
Post A Comment: