
यहां आपको बता दें कि फिल्म बॉम्बे वैलवेट में अनुष्का रोजी के किरदार में नजर आएंगी जो एक बार-सिंगर है और जॉनी (रणबीर) का लेडी लव भी। फिल्म में रणबीर जॉनी बलराज की भूमिका में हैं जो एक स्ट्रीट फाइटर से बिजनेस टाइकून बन जाता है।
हालांकि फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं और उसकी प्रमाणिकता का कोई अता पता नहीं था। लेकिन अनुष्का की तस्वीर को लेकर खुद फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और लिखा है कि फिल्म बॉम्बे वैलवेट में अनुष्का की पहली झलक।
Post A Comment: