
गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट संगठन ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि वह सीरियाई शहर राका में जार्डन के एक लडाकू विमान के हमले में मारी गई। ओबामा ने कहा कि कायला की मौत के बारे में पता चलने पर उन्हें बेहद दुख हुआ था। व्हाइट हाउस पर नागरिकों की रिहाई के लिए फिरौती नहीं देने की अपनी नीति की फिर से समीक्षा करने का दबाव है। उन कुछ यूरोपीय बंधकों को रिहा कर दिया गया है जिनकी सरकारों ने फिरौती की रकम दे दी है। ओबामा ने कहा, हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि यदि हमने एक बार ऐसा करना शुरु कर दिया तो हम केवल निर्दोष लोगों की हत्या करने और उनके संगठन को मजबूत करने के लिए ही उन्हें धन मुहैया नहीं कराएंगे बल्कि उन्हें भविष्य में और अमेरिकियों का अपहरण करने का प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि म्यूलर की रिहाई के लिए अन्य तरीके अपनाए थे जिनमें सीरिया में विशेष छापेमारी अभियान भी शामिल थे।
Post A Comment: