booked.net
Trending Now
Loading...

बेंगलुरु में बच्चा चोरी के शक में फिर उग्र हुई भीड़, मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीटा

बेंगलुरु।  देश में मॉब लिचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। अफवाह मात्र भी लोग एक बेगुनाह पर टूट पड़ते हैं। अब हालत यह हो गई कि अफवाह के आगे लोगों को स्वस्थ्य और मानसिक रूप से कमजोर लोगों की पहचान तक नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें भी अपना शिकार बना रहे हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को बच्चा चोर की आशंका पर भीड़ ने पेड़ से बांधकर पीट दिया। बेंगलुरु के व्हाइट फील्ड एरिया के आसपास के लोगों में अफवाह फैली कि युवक बच्चा चुराने के लिए आया है। इस पर लोगों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया। और फिर पिटाई करने लगे। 
बेंगलुरु में बच्चा चोरी के शक में फिर उग्र हुई भीड़, मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीटा-In-the-doubt-kidnapping-of-a-child-raging-crowd-stabbed-the-psychiatric-unhealthy-person-with-a-tree         वायरल हुए वीडियो में दिखा कि लोग उससे पूछताछ करने के साथ सिर पर प्रहार कर रहे हैं। हिंदी में युवक से पहचान पत्र देने की मांग करते हुए कह रहे हैं कि वह ड्रामा कर रहा है। पेड़ से युवक को बांधे जाने के बाद लोग वीडियो में हंसते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। उधर, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ के कब्जे से बाहर निकाला। इस दौरान युवक का उत्पीड़न करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार हुए। बता दें कि दो महीने पहले बच्चा चोरी की आशंका पर भीड़ ने पीट-पीटकर 32 वर्षीय इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया था। यह घटना कर्नाटक के बिडार इलाके में व्हाट्सअप पर फैली अफवाह के बाद हुई थी। इसके बाद फिर से भीड़ की ओर से अफवाह पर एक और व्यक्ति की पिटाई का मामला कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती भरा है।


शेयर करे:
रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ


कर्नाटक

बेंगलुरु

Post A Comment: