booked.net
Trending Now
Loading...

साइबर अपराधों पर लगाम कसने भोपाल में शुरू हुई पहली साइबर क्राइम ब्रांच

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के लिए साइबर क्राइम (Cyber Crime) सबसे बढ़ी चुनौती बन गया है. टेक्नोलॉजी के साथ हो रहे नए-नए साइबर अपराध का मुकाबला करने के लिए जिले में साइबर क्राइम ब्रांच की शुरुआत की गई है. इसे सबसे पहले राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में शुरू किया गया. जबकि पहले क्राइम ब्रांच साइबर अपराधों की जांच करता था, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत जिले में होने वाले साइबर अपराधों की जांच साइबर क्राइम ब्रांच में की जा रही है. 
    जिलों में क्राइम ब्रांच और जहां क्राइम ब्रांच नहीं है, वहां कोतवाली थानों में साइबर से जुड़े अपराधों की जांच की जाती है. हालांकि हर रोज बढ़ रहे साइबर क्राइम के दायरे के चलते पुलिस टेंशन में है. उसे लॉ एंड ऑर्डर और सामान्य अपराधों के साथ साइबर क्राइम से भी जूझना पड़ता है.

First-cyber-crime-branch-started-in-Bhopal-to-curb-cyber-crimes-madhya-pradesh-साइबर अपराधों पर लगाम कसने भोपाल में शुरू हुई पहली साइबर क्राइम ब्रांच
शेयर करे:
रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ


भोपाल

मध्यप्रदेश

Post A Comment: