booked.net
Trending Now
Loading...

महाराष्ट्र में कोरोना मामले 94000 के पार, 3438 की मौत

मुंबई 10 जून। देश में कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड 3254 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार की रात बढ़कर 94000 के पार पहुंच गयी।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94041 हो गयी है। इस दौरान 149 और लोगों की मौत से इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3438 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1877 लोग रोगमुक्त हुए है जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 44516 हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 46087 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52000 के पार
 देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है तथा पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1567 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार की रात 52000 के पार हो गयी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वाणिज्यिक नगरी में अब तक 52667 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

corona-case-crosses-94000-in-maharashtra-3438-deaths- महाराष्ट्र में कोरोना मामले 94000 के पार, 3438 की मौत
शेयर करे:
रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ


कोरोना

महाराष्ट्र

मुंबई

Post A Comment: