नीमच । फाल्गुन द्वादशी का महापर्व शनिवार सुबह 10बजे घंटाघर के समीप नरसिंह मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। श्याम परिवार के तत्वाधान मेंश्याम बाबा की पालकी यात्रा नरसिंह मंदिर से प्रारंभ हुई जो श्रीराम चौक घंटाघर बिचला गोपाल मंदिर दाना गली चौराहा जाजू बिल्डिंग होते हुए बावड़ी वाले बालाजी मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचकर कीर्तन में परिवर्तित हो गई। पालकी यात्रा उत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। बाबा को पालकी में आकर्षक फूलों से सजाया गया। की यात्रा में ढोल ढमाको व बैंड बाजे पर खाटू श्याम बाबा के भजनों की स्वर लहरियां बिखर रही थी। मार्ग में ऐसा निशान पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा पुष्प अर्पित कर खाटू श्याम बाबा से आशीर्वाद ग्रहण किया गया।
पालकी यात्रा में सभी श्रद्धालु भक्तों साफा बांधे सहभागी बने। एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों के साथ होली खेली। अपनी खुशियों का आदान प्रदान किया। यात्रा में बड़ी संख्या में समाज जन जनप्रतिनिधि समाजसेवी श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह पालकी यात्रा लगभग 10 वर्षों से निकाली जा रही है जिसमें सभी सुतलु भक्त उत्साह के साथ भाग लेते हैं। बावड़ी वाले बालाजी मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर के समक्ष सदल भक्तों द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया, शाम 7 बजे दिगंबर जैन मांगलिक भवन में बाबा खाटू श्याम का अलौकिक दरबार फूलों से सजाया गया। मंगल जोत का अलौकिक दरबार सजा । अवसर पर भजन गायक कलाकारों द्वारा देर रात्रि तक विभिन्न भजन प्रस्तुत किए गए । भक्तों को महा आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया।
Post A Comment: