नई दिल्ली। आईआरसीटीसी का नाम जल्द बदल सकता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को रेल मंत्रालय से कहा कि वो आईआरसीटीसी का नया आकर्षक नाम सुझाएं। बीएस के मुताबिक मंत्री ने कहा कि कई बार ये उनको भी याद रखने में दिक्कत आती है। इसलिए अच्छा होगा कि इंटरनेट ब्राउजिंग करते समय आसानी से याद होने वाला नाम होना चाहिए
रेलवे विभाग ने कुछ सुझाव भी दिए हैं। एक अधिकारी ने आईआरसीटीसी के बदले 'रेल ट्रेवल' नाम रखने का सुझाव दिया। एक समय आईआरसीटीसी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी थी। इसकी वेबसाइट पर हर दिन 573,000 टिकट बिकते हैं। ये भारतीय रेलवे का चेहरा है। इसके अलावा ये कंपनी ट्रेन में केटरिंग और पानी की बॉटल के कारोबार में भी है। इसके 3 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं।

Post A Comment: