
चंद्रशेखर स्कूल में संचालित इस कार्यालय में फंदा पुराना, नया एवं ग्रामीण बीआरसीसी क्षेत्र में संचालित करीब 700 शालाओं के विकलांग बच्चों को बुलाया गया था। लापरवाही इतनी रही कि मौके पर बच्चे रो पड़े। यहां पर श्रवण, दृष्टि एवं अस्थि बाधित बच्चों का परीक्षण होना था। बच्चे निर्धारित समय पर आ गए थे लेकिन भोजनावकाश के बाद भी इनकी कोई सुध नहीं ली गई। कई विकलांग बच्चे रोते-रोते मैदान में ही सो गए।
Post A Comment: