भोपाल: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए गए विकलांग बच्चों के शिविर में व्यवस्थाओं का जबर्दस्त अभाव रहा। मीलों दूर से उन स्कूली बच्चों को बुलाया गया था, जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग हैं। डॉक्टरों ने जहां इनका परीक्षण करने में मनमानी की तो उनका रजिस्ट्रेशन कराने में लापरवाही हुई। हालात यह रहे कि कई बच्चे तो हार थककर वहीं मैदान में ही सो गए। विभाग द्वारा यह शिविर टीटीनगर स्थित फंदा नया शहर कार्यालय के प्रांगण में लगाया गया था।
चंद्रशेखर स्कूल में संचालित इस कार्यालय में फंदा पुराना, नया एवं ग्रामीण बीआरसीसी क्षेत्र में संचालित करीब 700 शालाओं के विकलांग बच्चों को बुलाया गया था। लापरवाही इतनी रही कि मौके पर बच्चे रो पड़े। यहां पर श्रवण, दृष्टि एवं अस्थि बाधित बच्चों का परीक्षण होना था। बच्चे निर्धारित समय पर आ गए थे लेकिन भोजनावकाश के बाद भी इनकी कोई सुध नहीं ली गई। कई विकलांग बच्चे रोते-रोते मैदान में ही सो गए।
Post A Comment: