पैकिंग मशीन सहित नकली सरकारी होलोग्राम इस्टिकर बरामाद एक आरोपी गिरफ्तार थाना ओधोगिक क्षेत्र जावरा का मामला .
रतलाम : पुलिस ने घर मे चल रहा नकली देशी शराब का कारखाना पकड़ा है। नकली शराब का कारोबार कर रहे एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर 250 लीटर ओपी, 14 पेटी देशी शराब, दो हजार खाली बोतल, पैकिग वाले रैपर और काफी संख्या में होलोग्राम बरामद किए है। बरामद माल की कीमत लगभग ढ़ाई लाख रुपए बताई जाती है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि फेस 2 स्थित एक घर मे नकली शराब बनाई जा रही है। इस सूचना पर रविवार की देर रात को दबिश दी तो कारखाना चलता हुआ मिल गया। शिंदे की छावनी निवासी राजवीर यादव को मौके से गिरफ्तार कर भारी मात्र में नकली सामान सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
जिस मकान में नकली शराब बनाई जा रही थी वह किसी फौजी का बताया जाता है, लेकिन फौजी का नाम पता नहीं चल सका है। नकली शराब बनाने के लिए राजवीर ओपी का इस्तेमाल करता था, मौके से 250 लीटर ओपी भी मिली है।
बताया जाता है कि पानी में ओपी मिलाकर नकली शराब तैयार कर उसे बोतल में भर दिया जाता। उस पर मप्र उत्पाद का रैपर चिपकाकर होलोग्राम लगा दिया जाता था। टीआई बलरामसिंह के अनुसार अमलतास कालोनी में चल रहा अवैध शराब का कारखाना पकड़ा है। जहां से 14 पेटी देशी शराब, 250 लीटर ओपी, खाली बोतल सहित ढ़ाई लाख का माल सहित एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। जहां तक होलोग्राम की बात है उसकी जांच की जा रही है।
Post A Comment: