
वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28989 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.2 फीसदी चढ़कर 8745 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान सेसा स्टरलाइट, एशियन पेंट्स, जी एंटरटेनमेंट, आईटीसी, सन फार्मा, बजाज ऑटो, सन फार्मा और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.5-1 फीसदी की उछाल आई है।जबकि केर्न इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.25 फीसदी की गिरावट आई है।
Post A Comment: