बालाघाट । कटंगी में दबंग और निभिक पत्रकार संदीप कोठारी की हत्या करके नागपुर में जला दिया गया 4 लोगो पर हत्या का आरोप 3 गिरफ्तार , हत्या में उपयोगी वाहन जप्त ।
ज्ञात हो की पत्रकार कोठारी को एक दबंग पत्रकार बताया जा रहा है। पुलिस मे कोठारी के विरुध एक दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है।जिनमे दुष्कर्म का भी प्रकरण है।जिला बदर की कार्यवाही भी प्रशासन ने की थी।विचारणीय तथ्य यह है कि एक डेढ वर्ष पहले ही मृतक पत्रकार कोठारी ने देश का प्रतिष्ठित अखबार नईदुनिया छोडा था।
स्थानीय सम्पर्क बताते है कि संदीप का आचरण खराब होता तो कोई प्रतिष्ठित संस्थान अपने यहा क्यो रखता। पत्रकार संदीप कोठारी पर दर्ज मामलो की संख्या बता रही है कि कही न कही कोई राजनैतिक पहुच वाला व्यक्ति विशेष है जो संदीप के पीछे लगा था।पुलिस कभी भी स्वंय पार्टी नही बनती।वह किस ताकतवर पहुच के इसारो पर कार्य करती है। पत्रकार के खिलाफ डेढ दर्जन मामले सहित जिला बदर की कार्यवाही का मध्यप्रदेश के इतिहास मे शायद पहला मामला होगा।
इन मामलो मे किसका हित आहित जुडा है जो पत्रकार कोठारी को दबा कर रखना चाहता था। यह जांच एम पी पुलिस तो नही कर सकती। परन्तु बिना किसी की मांग पर जांच के SIT गठित करने की चर्चा चल पडी है।व्यापंम घोटाले मेSIT से जांच हाईकोर्ट के आदेश पर बडी मुश्किल से सरकार ने मानी थी। परन्तु इस प्रकरण की जांच SIT कराने की बात स्थानीय लोगो के गले नही उतर रही है। बालाघाट के कटंगी थाने मे मृतक पत्रकार का शव रखा है परिजनो ने शव लेने से इनकार कर दिया है। हत्या के विरोध मे आज कटंगी पूर्णतःबंद है।
Post A Comment: