अमृतसर : केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला का मंत्री बनने के बाद महानगरी अमृतसर पहुंच कर सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन कर माथा टेक नतमस्तक हो कर गुरु घर का आशीर्वाद लिया, उन्होंने जालिया वाला बाग़ में शहीदी स्मारक और अमर ज्योति पर शहीदो को श्रद्धांजली भी दी.

Post A Comment: