अमृतसर : अमृतसर में अकाली भाजपा गठबंधन की जुबानी लड़ाई आज उस समय चरम सीमा पर पहुँच गयी, जब अमृतसर अकाली जिला प्रधान उपकार सिंह संधु ने भाजपा के कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी पर इल्जाम लगाते हुए कहा, कि अनिल जोशी के पास मंत्री बनने के बाद बेनामी सम्पति खड़ी की है, इतना ही नहीं उपकार सिंह संधु ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर को पागल (कमला )बताया
जैसे जैसे 2017 के चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे वैसे गठबंधन सरकार द्वारा एक दूसरे पर इल्जाम लगाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है और आज इसी के तहत अमृतसर अकाली जिला प्रधान उपकार सिंह संधु ने अनिल जोशी पर बेनामी सम्पति रखने का इल्जाम लगाया और कहा, कि जब अनिल जोशी अमृतसर आया था, तो उसके पास कुछ नहीं था और आज इतना कुछ मंत्री बनने के बाद है, जिसका कोई हिसाब नहीं, ये सारी जायदाद नाजायज तरीके से भी कमाई गयी है
उपकार सिंह संधु ने कहा, कि अनिल जोशी ने नगर निगम के ठेके भी अपने रिश्तेदारो और सगे संबंधियों को दिए है और उन ठेको की एवज में अनिल जोशी ठेकेदारो से मोटे पैसे लेते है, उपकार सिंह संधु ने इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो से जाँच करवाने की मांग की और साथ ही अनिल जोशी से इस्तीफे की भी मांग की।
उपकार सिंह संधु ने कहा, कि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर पागल है और उनकी बात सुनने का कोई फायदा नहीं, क्योंकि पागल लोग बोलते रहते है साथ ही उन्होंने कहा, कि नवजोत कौर की पार्टी में कोई पद नहीं है और अकाली दल पूरी तरह से मजबूत है
उपकार सिंह संधु (अमृतसर अकाली जिला प्रधान )
दूसरी तरफ भाजपा के जिला प्रधान नरेश शर्मा ने उपकार सिंह संधु की बातो पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि उपकार सिंह संधु बौखला गए है और वह बताए, कि पंजाब में लैंड माफिया,सैंड माफिया, केबल माफिया और ड्रग को कौन संचालित कर रहा है और इसके लिए शरोमणी अकाली दल जिम्मेदार है
नरेश शर्मा (जिला प्रधान भाजपा )
Post A Comment: