booked.net
Trending Now
Loading...

फेसबुक पर पोस्ट की पीएम की मॉर्फ्ड तस्वीर, सोशल मीडिया से दूर रहने की मिली सजा

तमिलनाडु। एक महीने पहले फेसबुक पर तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में रहने वाले जेबिन चार्ल्स नाम के शख्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉर्फ्ड तस्वीर पोस्ट करना भारी पड़ गया। इस पोस्ट के कारण अब उन्हें एक साल तक सोशल मीडिया से दूर रहना पड़ेगा। उन्होंने सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ में लिखित हलफनामा दिया। जिसके बाद उन्हें अग्रिम जमानत दी गई।
      जस्टिस जीआर स्वामानाथन ने चार्ल्स के हलफनामे को रिकॉर्ड करते हुए कहा कि यदि वह इस एक साल में सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हुए पाए गए तो अभियोजन पक्ष उनकी अग्रिम जमानत रद्द करने के लिए अदालत का रुख कर सकता है। जस्टिस स्वामीनाथन ने निर्देश दिया कि उन्हें न्यायिक न्यायालय में एक माफीनामा जमा कराना होगा।

PM Modi morphed photo posted on Facebook, punishment for staying away from social media


शेयर करे:
रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ


crime

क्राइम रिपोर्ट

तमिलनाडु

नरेंद्र मोदी

Post A Comment: