महाराष्ट्र। विधानसभा चुनाव नतीजे आने के 12 दिन बाद भी सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में गतिरोध जारी है। एक ओर शिवसेना के नेता और सामना के संपादक संजय राउत लगातार कह रहे हैं कि राज्य में उनकी पार्टी का सीएम होगा, तो वहीं बीजेपी अपने पुराने दावे पर अडिग है कि सरकार देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में ही बनेगी।
इन सबके बीच मंगलवार को फडणवीस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य में सरकार के गठन को लेकर चर्चा हुई।
एक्सक्लूजिव जानकारी के अनुसार राज्य में 7 या 8 नवंबर को नई सरकार शपथ ले सकती है।
वहीं महाराष्ट्र में मौजूदा हालात को संभालने के लिए आरएसएस केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कमान सौंप सकता है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि नितिन गडकरी को शिवसेना और बीजेपी को एक मंच पर साथ लाने आगे भेजा जा सकता है।
Post A Comment: