पश्चिम बंगाल। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचअारसी) ने रामनवमी जुलूस के दौरान आसनसोल-रानीगंज में हिंसा के शिकार लोगों की ‘स्वतंत्रता और गरिमा की रक्षा करने में’ कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कथित विफलता को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को एक नोटिस भेजा है.
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एनएचआरसी ने स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजकर उनसे चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

उन्होंने सरकार को तीन सप्ताह में एक रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा है। बताते चलें कि आसनसोल-रानीगंज में रामनवमी समारोह के दौरान दो समूहों में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हिंसा में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गये थे.
Post A Comment: