दिल्ली। नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में घर के बंटवारे को लेकर एक व्यक्ति ने आज सुबह लोहे के छड़ से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि अरोपी ने मां को बचाने आए अपने दो सगे भाइयों पर भी हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
दादरी के पुलिस उपाधीक्षक निशांक शर्मा ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान शकुंतला देवी (65) के रूप में की गई है। उनके बेटे अजीत ने घर के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में आज सुबह लोहे के छड़ से हमला कर उनकी हत्या कर दिया।

Post A Comment: