खंडवा, मध्यप्रदेश। खंडवा जिले में पुलिस ने कलर प्रिंटर से नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पिछले कुछ समय से 200 रूपए के नोट की कलर फोटो कॉपी निकालकर असली नोटों के बीच मिलाकर बाजार में चला रहे थे. फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
आरोपी घर पर ही छापते थे नकली नोट
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नकली नोट लेकर पडावा स्थित शराब दुकान पर शराब लेने आने वाला है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और दुबे कॉलोनी निवासी किशोर सोनी को रंगे हाथों पकड़ लिया. किशोर ने बताया कि रमा कालोनी निवासी कारन रील ने उसे यह नोट बाजार में चलाने के लिए दिए थे.
उसने यह भी बताया कि उनका एक साथी गोपाल नकली नोट छापने का काम करता है. पुलिस ने तुरंत ही खंडवा जिला अस्पताल में एक्स-रे करने वाले कर्मचारी गोपाल जोशी को भी गिरफ्तार किया है, जो खुद कलर प्रिंटर मशीन से 200 रु. के नकली नोट अपने घर पर ही छापा करता था. नोट छापकर आरोपी गोपाल कमिशन पर लोगों से इसे मार्केट में चलाया करता था. वहीं पदम नगर पुलिस ने गोपाल के साथ कारन रील को भी हिरासत में लिया है.
Post A Comment: