उज्जैन। कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देश पर मंगलवार को खनिज विभाग द्वारा गंभीर नदी में अवैध रेत खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। खनिज इंस्पेक्टर, राजस्व एवम पुलिस के अमले ने मिलकर छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में एकत्रित की गई अवैध रेती को जप्त किया। दल द्वारा घट्टिया तहसील के ग्राम बड़वाई में गम्भीर नदी से रेत खनन में लगी हुई पांच नावें एवं सेटअप बरामद किया है। इसी के साथ तीन जेसीबी, दो ट्रैक्टर एवं एक लावारिस हालत में बाइक जप्त की गई है। सेटअप के साथ लगभग आठ डम्पर रेती भी जप्त हुई है। खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
Post A Comment: