
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त राजेन्द्र पिता सीताराम पाटीदार निवासी द्वारकापुरी के रूप में की। पुलिस को राजेंद्र की जेब से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें उस पर 65 हजार का कर्ज होने की बात लिखी है, जो वह चुका नहीं पा रहा था। पुलिस का कहना है कि संभवतरू कर्ज के चलते ही उसने आत्महत्या की है। फिलहल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ ही मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
Post A Comment: