हरियाणा। सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस के साथ लड़की द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। ट्रैफिक पुलिस को गाली देने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आया तो यह मामला सुर्खियों में आया। दरअसल जब लड़की सोनीपत के गीता भवन चौक के पास बिना हेलमेट के स्कूटर से जा रही थी, तभी पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया।
लेकिन लड़की ने बीच सड़क पर ही पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। यही नहीं जब ट्रैफिक पुलिस ने लड़की का चालान काटना शुरू किया तो लड़की ने अपनी गाड़ी में आग लगाने की धमकी दी। गौर करने वाली बात यह है कि मौके पर एक दूसरे पुलिसकर्मी ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रमेश चंद्र ने बताया कि जब लड़की से कहा गया कि वह स्कूटर के कागज दिखाए तो उसने गाली देनी शुरू कर दी और धमकी दी कि वह कह रही थी कि उसे जाने दे नहीं तो वह अपनी गाड़ी में आग लगा देगी। लोगों ने लड़की को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थी।
तभी मौके पर लड़की की मां पहुंच गई, लेकिन इसके बाद भी लड़की के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। लड़की कहती है कि बहन-महिला होने का फायदा मत उठाओ। बहरहाल मां ने जब जुर्माना भरा और चालान कटवाया तो इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत हुआ।
Post A Comment: