उत्तराखंड। केदारनाथ में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक एम-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन चार लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर तार में फंस कर क्रैश हुआ है।
मंगलवार सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ में वायुसेना का एमआई 17 वी 5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मंदिर के पीछे बने वीआईपी हेलीपैड पर लैंडिंग के दौरान हुई दुर्घटना में पायलट समेत सभी लोग सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर पर पायलट समेत 6 वायुसैनिक सवार थे।
इस दुर्घटना में ये हेलीकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ की उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में निर्माण सामग्री थी। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर मंदिर के पीछे बनी सुरक्षा दीवार से टकरा गया। वायुसेना ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
दरअसल, भारतीय वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर में निर्माण कार्यों से जुड़ा मैटेरियल भरा हुआ था। गुप्तकाशी से ये हेलीकॉप्टर केदारनाथ जा रहा था, जहां निर्माण के लिए सामान पहुंचाना था। इसी दौरान एम-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।
Post A Comment: