रायसेन: महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय भोजपुर उत्सव के दूसरे दिन प्लेबैक सिंगर सोनू निगम के गानों ने समां बांधा। सोनू निगम की एक के बाद एक गानों पर दर्शकों ने जमकर तालिया बजायीं। उन्होंने रंगदे बसंती चोला..., डोंट से अलविदा..... के अलावा प्यार हुआ इकरार हुआ.... हम हैं राही प्यार के.... और कजरा मुहब्बत वाला... आदि कई गीतों से पूरे समय दर्शकों को बांधे रखा।
सोनू निगम को सुनने रायसेन, भोपाल के अलावा कई अन्य शहरों से भी श्रोता आए थे। इस दौरान पर्यटन संस्कृति मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, कलेक्टर श्री जेके जैन, एसपी दीपक वर्मा भी उपस्थित थे।
Post A Comment: