नीमच: उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने नीमच कलेक्टर कार्यालय में क्लर्क के पद पर पदस्थ नरेंद्र गंगवाल के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है. आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के अनुसार जिला कलेक्टर में शिकायत शाखा में क्लर्क नरेंद्र गंगवाल के नीमच और मंदसौर स्थित घर और ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई की गई है.
प्रारंभिक जांच में नरेंद्र गंगवाल के घर पर नकदी, सोने-चांदी के जेवरात के अलावा जमीन में निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं.बताया जा रहा है कि छापे के दौरान नरेंद्र गंगवाल के बिस्तर के नीचे छुपाकर रखे हुए सात लाख रुपए मिले है. इसके अलावा घर में कई महंगे फोन, कीमती सामान, लग्जरी कार भी मिली है.
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र गंगवाल ने काली कमाई से अर्जित संपत्ति से 50 लाख रुपयों से ज्यादा की जमीन खरीदी है. घर पर कार्रवाई पूरी होने के बाद लोकायुक्त की टीम नरेंद्र गंगवाल के बैंक लॉकर और बैंक खातों को भी खंगालेगी. माना जा रहा है कि काली कमाई का यह आंकड़ा एक करोड़ से ज्यादा का हो सकता है.
Post A Comment: