तेनाली। दक्षिण भारत के तेनाली में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। यहां शनिवार को 1.30 लाख लोगों ने एक साथ चार घंटे तक लगातार हनुमान चालीसा का पाठ किया, इस समारोह को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है।
इस बात की जानकारी मैसूर में छपे स्थानीय दैनिक से लोगों को मिली है। आपको बता दें कि इस समारोह का आयोजन मैसूर स्थित श्री दत्त पीठम् के श्री गणपति सचिदांनंद स्वामी ने करवाया था, इस समारोह में 1.30 लाख लोगों ने एक साथ भाग लिया और एक साथ बिना रूके हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिस समय यह पाठ हो रहा था वहां पर गिनीज के अधिकारी मौजूद थे। 1.30 लाख लोगों ने बनाया 4 घंटे लगातार हनुमान चालीसा पढ़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इस अनोखे विश्व रिकार्ड के बाद गिनीज के प्रतिनिधियों ने श्री सचिदानंद स्वामी को सर्टिफिकेट प्रदान किया और बधाई दी। इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया भी मौजूद थे उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए मीडिया से कहा कि तेनाली में कुल 1,28,913 लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया है। यहां पर एक हनुमान जी की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है।
Post A Comment: