बीकानेर, 21 मार्च, 2016 : बीकानेर के पुष्करणा समाज की हर्ष एवं व्यास जाति के मध्य होली के अवसर पर हर वर्ष की तरह पारम्परिक तौर पर खेला जाना वाला डोलची मार खेल हुआ। व्यास जाति की ओर से पीठ पर डोलची से वार, हर्ष जाति की ओर से वार का जवाब भी वार। दोनों पक्षों की पीठ लाल लेकिन उत्साह, उमंग, जोश बरकरार। अत्यंत स्नेह और सद्भावना की मिसाल कायम करते हुए हर्ष तथा व्यास जाति के लोगों द्वारा डोलची मार खेल रविवार को किया गया जिसे देखने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग उपस्थित हुए।
लगभग 2 घंटे तक चले इस पारम्परिक महोत्सव में जो भी इन लोगों के दरम्यान निकला भीगे बिना ना रह सका। इस खेल में हर आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात् हर्ष जाति की ओर से गुलाल उछालर खेल का समापन किया गया। खेल के समापन के साथ ही आरम्भ हो गया एक-दूसरे को प्रतीकात्मक रूप से गालियां निकालने का कार्यक्रम जो होली के समापन तक जारी रहेगा।
देवेन्द्र सिंह चौहान बीकानेर (राज.)
+919610940486
Post A Comment: