एडिलेड। वर्ल्ड कप के लिए पहले अभ्यास में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाकर भारत के सामने 372 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन जबाव में उतरी टीम इंडिया अपने खराब फार्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया के हाथों 106 रनों से हार गयी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (122 रिटायर्ड आउट) और डेविड वॉर्नर (104) के दम पर 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन भारतीय टीम जवाब में 45.1 ओवर में ही 265 रनों पर ही सिमट गई।

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया। मैक्सवेल ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर डाला।
जवाब में भारतीय टीम ने अपने दो विकेट सस्ते में गंवा दिए। रोहित शर्मा 8 और विराट कोहली 18 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद शिखर धवन और अंजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच 104 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इसके बाद अजिंक्य रहाणे अर्धशतक जड़कर कमिंस की गेंद पर 66 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए। कुल मिलाकर भारतीय खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा। अब यहां पर सवाल ये है कि इतने खराब फॉर्म में होने पर टीम इंडिया वर्ल्ड कैसे खेलेगी।
Post A Comment: