सभापति रतन खत्री ने कहा कि आधुनिक युग में हाथ के हुनर की मांग देश विदेशों में बढ़ रहीं है तथा डीआईसी द्वारा इन जरूरतमंद परिवारों की कलात्मक लेजर आईटमों से अपने घर की आजिविका चला सकते है।
महाप्रबंधक ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिला उद्योग केंद्र के द्वारा 20 अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण देखकर स्वरोजगार के लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा। पार्षद मांगीलाल संाखला ने रेडि संस्थान व जिला उद्योग केंद्र द्वारा सैकड़ों लोगों को स्वरोजगार से जोडक़र फायदा पहुंचाया जो सेवा का कार्य है साथ हीं नगर परिषद क्षेत्रों में इस प्रकार के प्रशिक्षणों से आम गरीब लोगों को फायदा पहंचता है। कार्यक्र का संचालन रेडि सचिव देवाराम गोदारा ने किया। इस मौके पर रेखा कंवर,चतुराराम,भीमाराम नामा,मनीष माली सहित कई लोग उपस्थित थे।
Post A Comment: