पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम का हाल बिल्कुल खस्ता है। टेस्ट मैच हो या ट्राई सीरीज सबमें वो फिसड्डी ही साबित हो रही है। ऐसी ही स्थिती और इसी टीम के साथ 14 फरवरी से शुरू हो रही वर्ल्डकप में भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। टीम की पोजिशन से तो अब ऐसा ही लग रहा है कि भारतीय खिलाड़ी नाक कटवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे। लगातार हार का तमगा ले रही टीम इंडिया ने हार का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिय़ा है और ट्राई सीरीज से भी बाहर हो गई है।

आज का मैच फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद हम था। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है।
इंग्लैंड को पहला झटका मोहित शर्मा ने इयन बेल (10) को आउट करके दिया। जबकि मोइन अली को अक्षर पटेल (17) ने और ठीक चार रन के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने जोइ रूट (3) को अपनी ही गेंद पर कैच करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद कप्तान मोर्गन (2) और रवि बोपारा (4) को बिन्नी ने आउट करके इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया। लेकिन आखिरी वक्त में इंग्लैंड ने भी मैच को पलट दिया।
Post A Comment: