
दरअसल झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 36 वें स्थापना दिवस के बहाने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार को निशाने पर लिया और जम कर हमला बोला। यही नहीं हेमंत सोरेन ने राज्य की भाजपा सरकार को नीति विहीन और असंवैधानिक सरकार करार देते हुए गरीब विरोधी बताया । तो दूसरी ओर गुरूजी ( शिबु सोरेन) ने सरकार और लोगों को नसीहत देते हुए खेती करने की सलाह दी है ।
JMM की स्थापना दिवस का समारोह दुमका के गांधी मैदान में आयोजित किया गया और वहीं हेमंत ने ये भी कहा कि भाजपा सत्ता के लिए थूक कर चाटने वाली पार्टी रह गई है।
पूर्व सीएम यही नहीं थमे ब्लकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथो लिया और कहा कि संथाल परगना के लोंगों को पीएम ने ठगा है। सरकार भूमि अध्यादेश जारी कर आदिवासियों की जमीन हड़पने का काम कर रही है।
इससे आगे बोलते हुए हेमंत ने क्षेत्रवाद की राजनीति की बात करते हुए कहा कि झारखंड के युवक यदि बंगाल या बिहार जाते है तो उनके साथ मारपीट की जाती है और उनका सिर फोड़ दिया जाता है , इसलिए यदि हमारे राज्य में बिहारी और बंगाली नौकरी करने आयेंगे तो हम भी उनका माथा फोड़ेंगे द्य हेमंत ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार यदि अपना यह कानून वापस नहीं लेती है तो पूरे राज्य में आंदोलन करेंगे और राज्यभर में चक्का जाम किया जायेगा। हेमंत ने मोदी के सफाई अभियान की भी खिल्ली उड़ाई और कहा की देश में अमीरों की फैलाई हुई गंदगी है जो साफ नहीं हो रही है ।
Post A Comment: