गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दीप प्रज्जवलित कर 13वें प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उद्घाटन किया। यह विश्व में भारतवंशी नागरिकों का सबसे बड़ा समारोह है। इस दौरान मंच पर प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज और गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल मौजूद थीं। सुषमा ने कहा कि विभिन्न देशों में रह रहे भारतवंशी नागरिकों की इज्जत उनके अनुशासन, कार्य संस्कृति और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए की जाती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार प्रवासी भारतीयों और काम करने के लिए दृढ़ हैं।
सुषमा ने कहा कि मैं यह वादा करती हूं कि यह सकारात्मक नतीजे वाली साझेदारी होगी। मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डोनाल्ड रामोतार और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री मैते नकोआना-माशाबेन भी मंच पर मौजूद थे। भारतवंशी नागरिकों के विश्व के सबसे बड़े सम्मेलन 13वें पीबीडी में 4,000 से अधिक प्रतिनिधिमंडल शिरकत कर रहे हैं। इस सम्मेलन का लक्ष्य प्रवासी भारतीयों के बीच संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ व्यावसायिक संपर्क को मजबूत करना है। भारत से बाहर विभिन्न देशों में 2.5 करोड़ भारतवंशी निवास करते हैं। सात से नौ जनवरी के बीच गांधीनगर के महात्मा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
Post A Comment: