इंदौर। ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई इलाकों में वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाकर यातायात सप्ताह की शुरुआत की। इन स्टीकर के लगने से रात को दूर से ही इन वाहनों की स्थिति का पता लग जाएगा और हादसों में कमी आएगी।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को डीएसपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी, विक्रम रघुवंशी, बीजी रावत और आरएन त्रिपाठी टीम के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुंचे।
ट्रैफिक पुलिस की टीम ने वायरलैस चैराहा, रेडिसन चैराहा, छावनी मंडी और पोलोग्राउंड इलाके में पहुंचकर कमर्शियल वाहनों पर ये स्टीकर लगाए। इस दौरान जब ट्रैफिक पुलिस ने बस, ट्रक, टाटा मैजिक, सिटी वैन वालों को रोका तो कई तो चालान के डर से वाहन रोकने में घबरा रहे थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वाहनों पर स्टीकर लगाए जा रहे हैं तो उन्होंने राहत की सांस ली। इस दौरान कुछ वाहन चालक तो चालान के डर से रास्ता बदलकर निकल गए। कई लोकपरिवहन वाहनों में ओवर लोडिंग भी नहीं हुई। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अक्सर रात को अंधेरे में वाहन नहीं दिखाई देने के कारण हादसे हो जाते हैं। इन विशेष स्टीकर लगने के कारण ये वाहन काफी दूर से ही दिखाई दे जाएंगे और हादसों में कमी आएगी। लोक परिवहन वाहन चालकों के साथ ही अन्य वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम से वाहन चलाने और ओवर लोडिंग नहीं करने की समझाइश भी दी गई है। ट्रक -बस चालकों को ट्रैफिक नियम की जानकारी भी दी गई है।
Post A Comment: