बेंगलूरू: कहते है धरती पर जिसका जन्म हुआ उसकी मृत्यु तय है , लेकिन एक एेसा शख्स भी है जिसके घर का रास्ता यमराज भी भूल गए । इस शख्स की उम्र 100 -110 साल नहीं बल्कि 181 साल है, इनके आगे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी हार मान ली है ।
इस शख्स का नाम महाष्टा मुरासी है , इनका जन्म 6 जनवरी सन् 1835 को बेंगलूरू मे हुआ था । 1903 मे वे वाराणसी आ गए और 1957 से जुते -चप्पलें बनाने का काम शुरू किया लेकिन 122 साल की उम्र मे वह रिटायर हो गए । गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार पृथ्वी पर महाष्टा मुरासी सबसे बुजुर्ग इन्सान है । इनके जन्म प्रमाणपत्र और पहचान पत्र की भी जांच हो चुकी है ।
इनका कई बार मेडिकल चेकअप भी किया जा चुका है । उनकी वास्तविक उम्र को लेकर डॉक्टर भी हैरान है । उनकी जांच करने वाले आखरी डॉक्टर भी 1971 मे मर चुके है ।
महाष्टा मुरासी के अनुसार उन्हे जिन्दा रहते हुए एक लम्बा अरसा बीत चुका है, और तो और उन्होंने अपने परपोतों की भी मौत देख ली है...
Post A Comment: