booked.net
Trending Now
Loading...

चोरी एवं लूट की घटनाओं का पुलिस नेटवर्क नहीं कर रहा काम-डाॅग का ले रहे सहारा

 पिटोल : क्षैत्र में हो रही चोरी लुट की घटनाओं को पकडनें में पुलिस का खूफिया तंत्र विफल होता नजर आ रहा है ऐसे में अब पुलिस डाॅग के सहारे वारदात को ट्रेस करने के प्रयास कर रही हैं किन्तु अब तक आशातीत सफलता सामनें नही आई गत एक वर्ष के दौरान पिटोल क्षैत्र में लुट ,वाहन चोरी एवं पिटोल के प्रमुख बाजार में चोरी की घटना हुई किन्तु कमजोर मुखबीर तंत्र के चलते स्थानीय पुलिस को अपराधीयों तक पहुचने में सफलता हाथ नहीं लगी । शुक्रवार कों दोपहर 11 से 12 बजे के बीच पिटोल के बीच बाजार में स्थानीय राधाकृष्ण मंदीर में मौका पाकर चोरों ने भगवान के तकरीबन 40,000 के गहनों पर हाथ साफ कर दिया  चोर मंदिर से 2 चांदी के मुकुट ,1 सोने एवं 4 चंादी के सिक्के ले गऐ । घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ एसडीओपी शोभाराम परिहार ,थाना प्रभारी अनिल सिंह चौहान  ने फोर्स के साथ मूख्याल से पिटोल पहुंचकर मोका मुआयना किया एवं पुलिस डाॅग का भी सहारा लिया किन्तु 24 घंटो से अधिक समय बीत जाने के बाद उनको कोई अहम सूराग हाथ नहीं लगें ।

मंदिरो को भी बनाया जा रहा निशाना  ---
पिटोल में भाजपा नेता जगदीश बडदवाल के यहां रात्री में हुई लाखों रूपऐ की लूट की घटना के बाद खडें वाहनों के टायर निकालने, बेट्री चोरी करने एवं बाईक चूराकर ले जाने की आऐ दिन हो रही घटना के बाद अब चोरो द्वारा जनता की धार्मिक आस्थाओं के मंदिरों को भी निशाना  बनाया जा रहा है पूर्व में स्थानीय तेजाजी मंदीर के 8 - 10 चांदी के मूकूट बाद में हनूमान टेकरी के ताले तोड गल्ले से राषि निकालना एवं अब बीच बाजार में राधाकृष्ण मंदिर पर हुई चोरी की घटना से ग्रामीण आहत है एवं अब धीरे धीरे ग्रामीणों का आक्रोश बड रहा है। जो कि पुलिस की सूस्त कार्यप्रणाली पर सवाल खडा करेगा । 

 ये हुई थी घटनाऐं .................
अब तक ये हुई घटनाऐं जिसमें पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी।
 ➢ सदर बाजार मे मणी पति मुकेश  नायक के यहां 2 लाख से अधिक की चोंरी ।
 ➢ तेजीया पडियार , ब्रजमोहन टॅावर वाला , एवं कालाखूंट से गई बाईक की चोरी ।
 ➢यादवेन्द्रसिंह ठाकुर के पीकप वाहन के तीन टायर चोंरी
 ➢हायर सेकेण्डरी स्कूल में तोडे गऐ ताले
 ➢ मडीया कुण्डल के कुंऐ से चूराया गया डीजल इंजन
 ➢किशोर सोेनी के यहा की गई सेंधमारी की घटना
शेयर करे:
रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ


jhabua

Post A Comment: