booked.net
Trending Now
Loading...

विजय रुपाणी का एक और विवादास्पद बयान, अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस विभाग को भ्रष्ट बताया

गुजरात।  मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पोरबंदर में गरीब राज्य कल्याण मेला के 11 वें वर्ग की शुरुआत की।  मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में  गरीबों की योजना में मध्यवर्ती प्रथा थी, हमने गरीबों के उत्थान के लिए मध्यस्थ को समाप्त कर दिया है। इस साल के गरीब कल्याण मेले में उज्जवल योजना के तहत दो लाख महिलाओं को गैस का कनेक्शन मिला है, जिससे उन्हें स्टेनलेस स्टील का 5 लीटर प्रेशर कुकर देकर समय की बचत एवं पौष्टिक भोजन देने हेतु प्रदान किया गया है।  
विजय रुपाणी का एक और विवादास्पद बयान, अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस विभाग को भ्रष्ट बताया-Another-controversial-statement-of-Vijay-Rupani-indirectly-called-the-police-department-corrupt        इस बीच सीएम रूपानी ने एक और विवादित बयान भी दिया है ,  सीएम ने पुलिस विभाग को परोक्ष रूप से भ्रष्ट करार दिया और कहा की अब आपको पुलिस को पैसे नहीं देने होंगे। मेरी सरकार ने होटल प्रबंधकों को लाइसेंस से छूट दी है । आपको बता दें कि विजय रूपानी ने पहले राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का बयान दिया था।
शेयर करे:
रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ


गुजरात

Post A Comment: